संवेदनशील एवं संदिग्ध क्षेत्रों में छापामारी करने का दिया निर्देश
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर समीक्षा बैठक हुई


न्यूज विजन। बक्सर
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर समीक्षा बैठक हुई । आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के संदर्भ में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरांव राकेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। बैठक में डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।निर्वाचन की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान एवं उन पर विशेष निगरानी व्मयवस्था समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
चेक पोस्ट पर विधि-व्यवस्था संधारण तथा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के साथ ही संवेदनशील एवं संदिग्ध क्षेत्रों में छापामारी कर भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। मतदाताओं के बीच विश्वास का वातावरण सृजित करना ताकि वे निर्भीक होकर मतदान कर सकें। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर निगरानी करनी होगी तथा किसी भी प्रकार की अवैध शराब, नगदी या प्रलोभन की गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए भयमुक्त एवं पारदर्शी चुनाव कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी एवं समन्वय के साथ कार्य करें। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव ने विधि-व्यवस्था संधारण पर बल देते हुए निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष सतर्कता बरतें तथा समय-समय पर गश्ती एवं छापामारी अभियान चलाकर संवेदनशील क्षेत्रों में शांति बनाए रखें।





