रेलयात्री कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बक्सर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म एक एवं दो का किया निरीक्षण
प्लेटफॉर्म पर अवस्थित का नलों में पानी नहीं आ रहा है साथ ही अन्य कई समस्याओं से हुए अवगत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष-डॉ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशानुसार रेलयात्री कल्याण समिति बक्सर के तमाम पदाधिकारीगण जिसमें मुख्य रूप से महामंत्री- पंकज कुमार पटेल, उपाध्यक्ष बबन राजभर, उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, संरक्षक बीरेन्द्र ओझा एवं सदस्यों में चंदा बेगम, रानी पासवान आदि के द्वारा बक्सर स्टेशन परिसर में रेलयात्रियों के सुविधाओं हेतु निरीक्षण किया गया जिसमें बहुत सारी खामियां पायी गयी।








निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर कई सारे नल का खराब होना, गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी का व्यवस्था नहीं होना, महिला प्रतीक्षालय है उसमें पुरुष बैठ रहे है, प्लेटफार्म नंबर 2 पर शौचालय बहुत दिनों से बंद पड़ा हुआ है, जिसके वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं खासकर बुढ़े, बच्चों, विकलांग एवं महिलाओं को। पश्चिम छोर पर जो पेशाब घर बना है उसमें से किसी में दरवाजा नहीं है जिसके वजह से महिलाओ को काफी परेशानी हो रही है। प्लेटफार्म नंबर 2 के पश्चिम छोर पर ही पुरुष पेशाब घर का नाली जाम के वजह से उसमें लोगों का शौच हेतु जाना दुश्वार हो गया है।




इन सारी समस्याओं को देखते हुए रेलयात्री कल्याण समिति जिला शाखा बक्सर के सभी सदस्यों/पदाधिकारीगण के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पत्राचार के माध्यम से स्टेशन प्रबंधक एवं अन्य सक्षम पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा, ताकि यात्रियों को हो रही परेशानियों से जल्द से जल्द निजात मिल सके।

