OTHERS

ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल चुरामनपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

खेल-कूद से बच्चो में शारीरिक और मानसिक विकास होता है : धीरज पांडेय 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सदर प्रखंड के चुरामनपुर स्थित ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल में सोमवार को स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। विद्यालय के उप प्रबन्धक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि विद्यालय परिवार इस बार 6 ठा स्पोर्ट्स डे संस्करण का आयोजन विद्यालय परिवार कर रहा है। मौके पर डे-01 के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्धक धीरज पांडेय थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चो के मशाल के साथ मार्च पास्ट में भी हिस्सा लिया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि खेल-कूद से बच्चो में शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का जन्म होता है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उप प्रबन्धक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि विगत 6 सालों  से प्रत्येक साल वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यालय परिवार तीन दिनों तक खेल कूद का आयोजन करता है। विद्यालय परिवार नर इस बार के 6ठे खेल-कूद प्रतियोगिता को अंतरिक्ष से लौटी सुनीता विलियम्स को समर्पित किया।

 

विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनिका पांडेय ने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने में सहायक खेल-कूद को बताया। उन्होंने बच्चों को शारीरिक गतिविधियों में खेल कूद को बेहतर बताया। उन्होंने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खेल कूद के पहले दिन नर्सरी से यू. के.जी तक के बच्चो का दौड़ प्रतियोगिता, कलेक्ट त थिंग्स,जलेबी दौड़, वर्णों की पहचान, कलेक्ट द बैलून्स, जलेबी रेस जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे वर्ग नर्सरी से आर्यन पाल, आयुष कुमार, वैष्णवी कुमारी, आयुष सिंह, नेहा कुमारी, रघुनन्दन, वैष्णो, आर्यन पाल, मनीष, आयुष कुमार, अंश कुमार तथा नेहा कुमारी को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वर्ग एल.के.जी से विजेता रहें कृष्णा, आरुष, ऋषभ, प्रिंस, अंकित, अभिनन्दन, कृष्णा, समृद्ध, अंशिका, माही, रोहित, श्रेया को मेडल देकर उनके स्वयं के अभिभावकों तथा प्रधानाचार्या ने मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं वर्ग यु. के. जी से खुशी कुमारी, करन, आकाश, प्रीति, रितिक, अमन, अनुराग, खुशी, तथा रिशांक को मेडल जीतने पर शिक्षकों के तरफ से बधाई दिया गया।

 

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय एकेडमिक इंचार्ज संतोष कुमार ने किया। वहीं  कार्यक्रम को सफल बनाने में निलु वर्मा, सरिता दुबे, कामिनी, अंजु, शिवानी, ऋचा, मोना, निशि, स्नेहा, अंजलि, पूजा, उमेश, अंकित, मनीष, ऋषभ, राम कुमार दुबे, अंकेश, मनोज सिन्हा, शुभम मिश्रा, सोनी वर्मा, स्वेता सिन्हा तथा स्पोर्ट्स शिक्षक सत्यम सिंह का योगदान रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button