कार्यक्रमों में द्विअर्थी गीतों पर रोक लगाने की मांग को लेकर नन्द कुमार तिवारी ने एसपी को सौंपा पत्र
आयोजकों एवं गायकों से लिया जाय शपथ पत्र




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी सह भोजपुरी करे पुकार के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द कुमार तिवारी ने गुरुवार को एसपी शुभम आर्य से मिलकर भोजपुरी प्रोग्राम एवं गीतों में बढ़ रही अश्लीलता को बंद कराने को लेकर आवेदन सौंपा है।








ज्ञात हो की डीजीपी बिहार द्वारा होली के पूर्व सार्वजानिक स्थानों पर अश्लील एवं द्विअर्थी गीतों को बजाने पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किये जाने के पश्चात पुरे बिहार में लगातार कार्यवाई हो रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी सह भोजपुरी करे पुकार के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द कुमार तिवारी ने एसपी से मुलाकात कर कहा कि आये दिन भोजपुरी प्रोग्राम सारी रात प्रशासन के अनुमति के वगैर होते रहता है जो गैर क़ानूनी है। इतना ही नहीं उस प्रोग्राम में सारी रात गाली गलौज, जातिवाद सूचक गाली एवं आपत्तिजनक अंग प्रत्यंग शब्दों के साथ साथ कामुक शब्दों का इस्तेमाल होता है। जिससे वहां बैठी माताएं बहने एवं नाबालिक बच्चे मर्माहित एवं कुसंगति के शिकार होते है और सामाजिक जीवन पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। इससे निजात के लिए प्रोग्राम के आयोजकों एवं शामिल होनेवाले गायकों से शपथ पत्र लिया जाय कि कार्यक्रम में अश्लील शब्द का प्रयोगग नहीं होगा और अपने नियत समय से कार्यक्रम बंद हो जायेगा।




इस मुद्दों पर एसपी शुभम आर्य ने नन्द कुमार तिवारी से कार्यवाई का आश्वासन देते हुए आगे ठोस कदम उठाने की बात कहा।

