



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में गुरुवार को खेत में घास काटने गए एक युवक की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गयी। घटना के बाद पुरे परिवार में मातम का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।








प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे के आसपास मंगोलपुर गांव के शंभू नोनिया के पुत्र 22 वर्षीय दीपक चौहान घर से कुछ दुरी पर खेत में घास काट रहा था। इसी दौरान अचानक मौसम ख़राब हो गया और तेज गर्जन के साथ बिजली चमकी और बारिस आरम्भ हो गया। बारिस के साथ अचानक बिजली गिरी जिसके चपेट में आकर दीपक बुरी तरह झुलस गया। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। दीपक चार भाइयों में सबसे छोटा था। वही उसकी मौत के बाद पुरे गांव में शोक का माहौल है।




थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया की आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी है। मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

