कम्हरिया गंगा की गोद में 16 फरवरी से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ
महायज्ञ के साथ ही हनुमान चालीसा का सवा लाख अखंड हरिकीर्तन का भी आयोजन




न्यूज विजन। बक्सर
बक्सर प्रखंड के कमरपुर पंचायत अंतर्गत कम्हरिया (लाढ़ोपुर) में विश्व के महान मनीषी संत परम पूज्य श्री 1008 गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज की ओर से गंगा की गोद में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन आगामी 16 फरवरी से किया गया है। यज्ञ का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ होगा। जिसका समापन आगामी 21 फरवरी को होगा। इसको लेकर तैयारी शुरू है। महायज्ञ के साथ ही हनुमान चालीसा का सवा लाख अखंड हरिकीर्तन का भी आयोजन होगा।








शुक्रवार गंगा पुत्र त्रिदंडी जी महाराज ने बताया कि सवा लाख हनुमान चालीसा का अखंड हरिकीर्तन पूज्य श्री संतोष भाई जी, श्री नर्सींग बांध बालाजी धाम, पश्चिम बंगाल के मुखारबिंद से होगा। बक्सर प्रभु श्री राम की गुरुस्थली है। बक्सर की धरा हजारों ऋषियों की तपोस्थली रही है। यज्ञ से विश्व का मंगल होता है। हमारा सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है, जो पूरे विश्व का मंगल चाहता है। उन्होंने कहा कि यज्ञ से वनस्पतियां सुरक्षित होती है। वृष्टि होती है। वृष्टि होगी तो अन्न उपजेगा, जो हर किसी की आवश्यकता है। उन्होंने सभी धर्मानुरागी सज्जनों से यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
वीडियो देखें :




