26 सितंबर को आयेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, हुई तैयारी बैठक




न्यूज विजन । बक्सर
शुक्रवार को नगर के ज्योति चौक स्थित सिटी पैलेस कोईपुरवा में भाजपा की एक बैठक जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसका संचालन जिला के महामंत्री निर्भय राय ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू सिद्धार्थ एवं प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शाहाबाद के क्षेत्रीय प्रभारी सह कार्यक्रम प्रभारी अशोक भट्ट उपस्थित रहे।
26 सितंबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बक्सर आगमन की तैयारी पर चर्चा किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से बात बिचार एवं संवाद किया गया ,साथ ही साथ बूथ सशक्तिकरण पर भी प्रकाश डाला गया। प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं को दुसरे दल के कार्यकर्ताओं से अलग बताया। उन्होंने कहा कि हमारे दल के कार्यकर्ता संस्कारवान एवं विचारवान होते हैं।








बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री संतोष रंजन, रानी चौबे, लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, राजीव रंजन सिंह, प्रदीप दुबे, पूनम रविदास, इन्द्रलेश पाठक, मीना सिंह, रेखा देवी, इंदु देवी, सुधा गुप्ता, ओमज्योति भगत, अनिल पांडे, संत सिंह, चुन्नू सिंह, सतेंद्र कुंवर, कतवारू सिंह, राजेश सिन्हा, सौरभ तिवारी, जयप्रकाश राय, साबित रोहतास्वी, अशोक राम, शिला त्रिवेदी, मिठाई सिंह, हिमांशु चतुर्वेदी, प्रियरंजन चौबे, तेजप्रताप सिंह उर्फ छोटे समेत सभी मंडल अध्यक्ष, सुनील कुमार कार्यालय प्रभारी तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

