सड़क दुर्घटना में डुमरांव के बन्हेंजी डेरा के दो युवको की मौत, एक की हालत गंभीर
एनएच 922 पर शहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी के पास हुआ हादसा , गॉव में शव आते ही मचा चीख पुकार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्हेंजी डेरा गांव के दो होनहार युवको का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि तीसरा जीवन व मौत से जूझ रहा है। तीनों एक ही बाइक पर सवार हो एनएच 922 के रास्ते भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपर गांव जा रहे थे। शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बेलगाम स्कॉर्पियो ने उनके बाइक को रौंद दिया। जिसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय पुलिस द्वारा आनन फानन में तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां तीन में से दो ने दम तोड़ दिया जबकि तीसरे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।










इस दर्दनाक हादसे में मंटू चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार और मदन चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र शुभमत कुमार उर्फ बिट्टू तथा जख्मी की पहचान सरल चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन चौधरी के रूप में हुई है। सभी एक ही घर के है तथा वे आलोक के ननिहाल जा रहे थे। दोपहर बाद शव आते ही बन्हेंजी डेरा गांव में चित्कार मच गया। इस मनहूस घटना से पूरा गांव मर्माहत हो उठा है। गांव में पूरे दिन मातमी सन्नाटा पसरा रहा। वही मृतकों के परिजन उनके शव से लिपट विलाप कर रहे थे। सबसे बुरा हाल घर की महिलाओं का था।

