POLITICS

प्रखंड स्तर तक संगठन से जुड़े युवाओं के सम्मान के सदैव तत्पर : – नीतीश पटेल

बिहार में विकास को देखकर जनता वोट करें जुमलेबाजी देखकर नही - जितेंद्र सिंह

न्यूज विजन । बक्सर
युवा जदयू द्वरा युवा संवाद कार्यक्रम जिला अतिथि गृह स्थित सभागार में हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि जिला युवा जदयू संगठन काफी मजबूत है और इसमें और भी धारदार बनानायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान प्रदेश महासचिव आजाद सिंह राठौर ने किया व संचालन निर्वतमान प्रदेश सचिव श्याम वर्मा ने किया।
युवा संवाद के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में प्रखंड स्तरीय दौरा कर सभी युवाओ का सम्मान दिलाने का काम करेंगे। सूबे के सीएम मुखिया नीतीश कुमार का नजर अपने सभी कार्यकर्ताओं पर रहता है। वह भस्टाचार के खिलाफ है जिसका उदाहरण सब देख रहे है, पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि गाँव गाँव मे हमारे नेता का गुड़गान है, रोड और बिजली समेत अन्य क्षेत्रों में विकाश को देखकर जनता 2024 में काम के आधार पर नीतीश कुमार को वोट करेंगे ना कि जुमलेबाजी भाजपा सरकार को वही बिमलेंद्र कुमार पूर्व युवा जिलाध्यक्ष व श्याम वर्मा ने कहा कि युवा पीढी ही भविष्य है। सभी साथी सक्रिय रूप से राजनीत करे 24 घण्टे पार्टी के छोटे -बड़े नेता हर सम्भव मदद को तैयार है। वही युवा के कदावर नेता शान्तु पटेल ने कहा कि बक्सर युवा जदयू के संगठन के लिए है 24 घंटे खड़े है। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मोहित कुशवाहा ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से रोहित ओझा, राहुल सिंह, संदीप ठाकुर, विवेक प्रजापति, प्रदीप गुप्ता, चंदन पटेल, अनाम खान, रवि वर्मा, अंकुश सिंह, अखिलेश कुशवाहा, बालवीर पटेल, मार्क्स पटेल, ज्योति पटेल, पप्पू पटेल, शंकर दयाल सिंह, कन्हैया केशरी, राजीव सिंह, ऋषिदेव राजभर, अभिमन्यु सुमन, पंडित पासवान, उमेश चौधरी, हरिशंकर दुबे, दीपक वर्मा, राजेश वर्मा, रिशु गुप्ता, धीरज गुप्ता, रिशु जायसवाल, राजेश वर्मा, प्रियां शर्मा, दीपक वर्मा, फिरोज खान, दानिश खान, मो एममुदिन, सकील अहमद, मार्कण्डेय, धनजी यादव, फिरोज खान , मुन्ना माइकल सहित अन्य सामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button