OTHERS

पवननंदन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

साहित्यकारों, कवियों, शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सोमवार को शहर के मेन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में साहित्यकार, कवि डॉ ओम प्रकाश केशरी पवननंदन के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीबी हाई स्कूल की सेवानिवृत्त प्राचार्य सह जदयू नेत्री डॉ हींग मणी देवी ने क्रिया। वही  कार्यक्रम का संयोजन पेंशनर समाज के संरक्षक गणेश उपाध्याय एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। संचालन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया।

 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम दिवंगत पवननन्दन के तैल्य चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनको अपनी श्रद्धा निवेदित किया। साथ ही सभी वक्ताओं ने उनके विशाल व्यक्तित्व की चर्चा कर उन्हे सरस्वती का वरद पुत्र बताया और कहा कि साहित्य जगत में उनके निधन से विरानगी छा गई है। डॉ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि पवननन्दन जी को मै जब से बक्सर आया तब से सम्बन्ध जुड़ा और आजतक हर महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों ऋषि मुनियों आदि की जयंती और पुण्यतिथि में हमें जरूर बुलाते थे। वही वे अपना जन्मदिन भाईचारा दिवस के रूप में मनाते थे साथ ही हर वर्ष एक भोजपुरी पुस्तक का विमोचन भी करवाते थे। साथ ही हर वर्ष भोजपुरी दुलार मंच के तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम भी कराते थे जो पिछले कुछ वर्षों से हमारे यहाँ हो आयोजन होता था, इस वर्ष वे बिस्तर पर थे बावजूद समारोह के लिए विभिन्न उपाधियों को लिखकर हमें वाट्सअप किए थे।  जिसे हमने बक्सर से बाहर रहने की वजह से उनको वाट्सअप पर वापस कर दिए कि इस वर्ष बाहर है अगले वर्ष पुनः आयोजन किया जायेगा लेकिन होनी कुछ और थी।

 

डॉ शशांक शेखर ने कहा कि जिले के साहित्यकारों, कवियों और लेखकों को एक मंच प्रदान कर महीने में एक दो बार जुटान कर देने का कार्य जो पवननन्दन ने किया था उस युग का अंत हो गया। उनको अपने जीवन काल में साहित्य, कविता एवं कहानी लेखन के अलावा अपने समाज के उत्थान जैसे कार्यों के लिए सौ से ज्यादा अवार्ड देश के विभिन्न शहरों में अलग अलग मंचो द्वारा प्राप्त हुआ था जिसे वे संजो कर आज भी अपने घरों में रखे है।

 

श्रद्धांजलि समारोह में डॉ सी एम सिंह, शिव बहादुर पांडेय प्रितम, निर्मल कुमार सिंह, कवि उमेश पाठक, आर डी सिह, दिनेश जायसवाल, रामेश्वर मिश्र बिहान, डॉ  रमेश राय, वीएल प्रवीण, सिद्धेश्वरानन्द बक्सरी, भुवाल जी, शिव बिहारी पान्डेय, श्रीभगवान पान्डेय निराश, पुनम कुमारी, निलम श्रीवास्तव, आरती गुप्ता आदि ने उपस्थित होकर अपनी भावमीनी श्रद्धांजलि अर्पित किये।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button