OTHERS
पंचमुखी महावीर मंदिर में अखंड हरिकीर्तन समापन पर भव्य भंडारा का आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के मेन रोड पंचमुखी महावीर मंदिर परिसर में मंगलवार को आरम्भ 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का बुधवार को भव्य भंडारे के साथ संपन्न हो गया। हरिकीर्तन के पूर्णाहुति पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।






हरिकीर्तन के आयोजक धनु केशरी ने बताया कि उक्त आयोजन बेटी होने की मन्नत पूरा हाेने के उपलक्ष्य में कराया कराया गया है। मौके पर डॉ. श्रवण तिवारी, अजय मानसिंह, आलोक कुमार, बबलू, अर्चना केसरी, मनु केसरी, शिवचंद केसरी, पायल केसरी, रवि कुमार, बैद्यनाथ केसरी, मुटन प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, विनायक केसरी आदि थे।



