OTHERS
आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार का हुआ तबादला, कुंदन कुमार को मिला बक्सर का कमान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रेलवे सुरक्षा बल में तैनात अधिकारियाें का तबादला बुधवार काे हुआ। जिसमे बक्सर आरपीएफ में तैनात प्रभारी निरीक्षक का भी तबादला हाे गया। तबादले के बाद नये निरीक्षक की भी तैनाती की गई है।








प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर आरपीएफ पाेस्ट पर तैनात प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार का तबादला आरा में किया गया। वहीं बरौनी के गड़हरा में तैनात कुंदन कुमार काे बक्सर का कमान सौंपा गया। दीपक कुमार अक्टूबर 2021 में बक्सर का कमान संभाले थे। उनके कार्यकाल के दाैरान कई रेलवे टिकट दलालों काे जेल भेजने का काम किया था। इसके साथ ही अग्निवीर याेजना के विरोध के दौरान हुए प्रदर्शन को काफी सफलता पुर्वक उन्होंने संभाला था।





