धुंआ सुलगाने के विवाद में वृद्ध की पीटकर हत्या
बकरियों को मच्छर से बचाने के लिए धुंआ जलाने को लेकर हुआ था विवाद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना भोजपुर गांव में मामूली विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर नया भोजपुर पुलिस पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।








प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर के अंबेडकर महानगर अनुसूचित टोला निवासी रामजी राम, पिता स्व. पूजन राम उम्र 40 वर्ष अपनी बकरियों को मच्छरों से बचाने के लिए घास फूस इकट्ठा कर धुंआ कर रहे थे। तभी पड़ोस के ही कुछ लोगों ने धुंआ करने पर आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि इसी विवाद के दौरान पड़ोस के ही झलकू राम पिता लालमुनि राम ने रामजी की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।




घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों के भागने के प्रयास को पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटामार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार मृतक बेहद गरीब था और दो बकरियों को पोस पालकर अपना जीवन यापन करता था। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्रियों में पुत्र की मौत कोरोना काल में ही हो गई थी वहीं 22 वर्षीय पुत्री जैसे तैसे दूसरे के घरों में काम कर अपना जीवन यापन करती है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि आरोपी पिता और पुत्र को हिरासत में लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

