वैवाहिक सीजन ऑफर : झुन बाबू की दुकान पर 15 दिसंबर तक डायमंड की खरीददारी करें 20 % की पाए छूट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
देवोत्थानी एकादशी पर्व के साथ ही जिले में वैवाहिक सीजन शुरू हो गया है। खूब धूम धड़ाका और बैंडबाजा बज रहा है। 16 दिसंबर तक वैवाहिक समेत अन्य कार्यक्रमों को लेकर शुभ मुहूर्त हैं। इस दौरान जिले में करीब 1000 से अधिक वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन होगा। शादियों के चलते लोग खरीदारी करने में व्यस्त दिखे। कपड़े, ज्वैलर्स की दुकानों पर अधिक भीड़ देखी गई।
शहर के विभिन्न ज्वेलरी शॉप और ब्रांडेड शोरूम सहित अन्य दुकानों में विवाह का स्पेशल ज्वेलरी कलेक्शन मंगवाए गए हैं। स्पेशल कलेक्शन की ग्राहक जमकर खरीददारी कर रहे है।वही विभिन्न ज्वेलरी शॉप पर 10% लेकर 40% तक मेकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है। वही विभिन्न शॉप पर खरीदारी करने पर कैशबैक का ऑफर दे रहे है।








शहर के यमुना चौक स्थित झुनबाबू सर्राफ के प्रतिष्ठान गंगाराम मदन प्रसाद ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर अशोक जी सर्राफ ने बताया की वैवाहिक सीजन को लेकर हमारे यहाँ आकर्षक का केंद्र डायमंड ज्वेलरी की खरीददारी पर आगामी 15 दिसंबर तक 20% तक छूट दी जा रही है। इसके अलावा वही एमरोल्ड के जेवर 18 K और 22 K में HUID मार्किंग के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की वही दुल्हन के लिए हार, कंगन, नथिया, मांगटीका, मंगलसूत्र, चैन, नेकलेस, इयररिंग व फिंगर रिंग इत्यादि की खरीददारी को लेकर काफी लोग पहुंच रहे है।

