सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक घायल
सड़क पार कर रहे व्यक्ति से टकरा बाइक हुई अनियंत्रित, आगे जा रही ट्रक में हुई जोरदार टक्कर




न्यूज विजन । बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के समीप एनएच 922 पर सड़क दुर्घटना में एक बाईक चालक की मौत हो गई वही घटना में में एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। मृतक सिमरी थाना क्षेत्र धनंजयपुर का रहने वाला डाक अभिकर्ता बताया जा रहा है। जो निजी कार्य से गांव से बक्सर जा रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे के करीब मृतक अनिल मिश्रा अपने गांव धनंजयपुर (सिमरी) से निजी कार्यवस बक्सर जा रहे थे तभी चुरामनपुर गांव के समीप सड़क पार कर रहे व्यक्ति से उनकी बाईक जा टकराईं। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रही ट्रक में जा टकराई और घटनास्थल पर ही अनिल मिश्रा की मौत हो गई। वही दवा के लिए चुरामनपुर गए दूधनाथ चौहान(नदांव) बाईक के टक्कर से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक एल आई सी अभिकर्ता श्रीधर मिश्रा के भाई है जो रविवार को ही सुबह देवघर से अपने गांव आए थे और कुछ जरूरी कार्य से बक्सर जा रहे थे।
घटना की पुष्टि करते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एक बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा टकराई है जिससे बाइक सवार अनिल मिश्रा की मौत हो गई है।









