विवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायकेवालों ने दर्ज कराई दहेज़ हत्या की प्राथमिकी, दो गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय नगर के वार्ड 21 स्थित लालगंज कड़वी मोहल्ले में गुरुवार की शाम एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान एजाज अंसारी की पत्नी समा परवीन के रूप में हुई है। समा का मायका बक्सर है तथा पिछले वर्ष ही उसकी शादी लालगंज कड़वी निवासी हैदर के पुत्र एजाज के साथ हुई थी।








घटना के सम्बन्ध में मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि वह बाथरूम में गिर गई, सर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है जबकि मायके वालों ने इसे दहेज हत्या बताया है तथा मृतका के भाई अफताब के बयान पर डुमरांव थाने में उसके पति एजाज, ससुर हैदर दो देवरों तथा सास पर एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके ससुर हैदर तथा एक देवर नजीज उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर लिया। वही शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मायके वालों को सौंप दिया गया है। डुमरांव के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका के भाई के बयान पर इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। वैसे इस घटना कोे ले कई तरह की चर्चाएं हो रही है।

