लाखों रुपयों के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, सूर्यपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता




न्यूज़ विज़न। रोहतास
रोहतास जिले के सूर्यपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की संध्या थाना क्षेत्र के बलिहार स्थित मुसहर टोली के समीप से भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा क़ानूनी कार्यवाई की जा रही है।








इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सूर्यपुरा ज्योती कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर थाने के एसआई रोहित कुमार ने पुलिस बल के जवानों के साथ बलिहार मुसहर टोली के समीप एक घर से अलमीरा में छिपाकर लाल बैग में रखे 08 पैकेट में रखे गांजा जिसका वजन लगभग 08 किलो 300 ग्राम है बरामद किया गया जिसकी कीमत एक लाख रूपये से अधिक आंकी जा रही है। साथ ही धंधेबाज अख्तर आलम हाफिज को रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया। बरामदगी के समय प्रखंड श्रम प्रवर्तन अधिकारी रूचि प्रिया भी मौजूद रही। जिनके लिखित आवेदन के बाद धंधेबाज के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्राथमिकी दर्ज कराई है, जबकि गिरफ्तार धंधेबाज को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर करगहर थाना क्षेत्र के सेनुआर गांव का रहने वाला है जो लगभग 10 वर्षो से अधिक समय से खुद का अपने मकान में यहां कई तरह का धंधा करता था।



