CRIME

लड़की से बात करते करते फंदे से झूल गया शादीशुदा एमआई सर्विस सेंटर का प्रबंधक 

एमआई कम्पनी द्वारा तीन दिन पूर्व टीवी सर्विस का कोड किया गया था ब्लॉक 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खलासी मोहल्ला स्थित एक किराये के मकान में शनिवार को सुबह एमआई सर्विस सेंटर के प्रबंधक ने फंखे में लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी होते ही पुरे इलाका में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस पहुंच शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना जिला के पंचवटी बहादुरपुर के महेश कुमार के 29 वर्षीय पुत्र राजा कुमार एम आई कंपनी के टीवी व फ़ोन सर्विस सेंटर के बतौर प्रबंधक कार्यरत थे। जो की बक्सर नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर पिछले दो वर्षो से अपना सर्विस सेंटर चला रहे थे। मृतक राजा कुमार पांच माह पूर्व से खलासी मोहल्ला के अनुराग पटेल के मकान में किराये पर रह रहे थे। इनकी पत्नी और परिवार के सदस्य गांव पर रहते है।  वही सर्विस सेंटर में बतौर कर्मी कार्यरत गोविंदा कुमार ने बताया की लगभग तीन दिन पूर्व कम्पनी द्वारा एम आई टीवी सर्विस सेंटर का कोड ब्लॉक कर दिया गया था। जिससे डिप्रेशन में चले गए थे वही कम्पनी द्वारा दो दिनों से ऑडिट भी किया जा रहा था। इसी बिच कल दोपहर में सर्विस सेंटर पर हमसे बोले की रूम पर जा रहे है मेरी तबियत ठीक नहीं है। इसी बिच दोपहर दो बजे हमारे नम्बर पर एक लड़की का कॉल आया की गोविंदा आप राजा के रूम पर जाइए वो रूम में पंखा में कुछ बांध रहे है। कॉल कटने के बाद रूम पर पहुंचे तो बहुत देर तक दरवाजा पीटे और कॉल भी किये लेकिन नहीं उठा तब थक कर हम दुकान चले गए। और रात करीब 8 बजे पुनः रूम पर आये और दरवाजा पीटे लेकिन नहीं खुला।

 

घटना के सम्बन्ध में मकान मालिक अनुराग पटेल ने बताया की आज सुबह हमारे चचेरे भाई ने फोन किया की यहाँ खलासी मोहल्ला के मकान पर आ जाओ कुछ घटना हुआ है। आये तो  घर का दरवाजा बाहर से बंद था और बगल से होकर ऊपर छत पर गए तो वो भी दरवाजा अंदर से बंद था।  तब एक ग्रील हटाकर घर में घुसे तो देखा की अपने रूम में पंखे से राजा कुमार का शरीर झूल रहा था। जिसके बाद पुलिस को सुचना दिए और मौके पर पहुंच नगर थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है। वही मोहल्ले के लोगों में चर्चा था की मृतक का बुलेट बाइक बाहर ही रहता है। और इनको उसी बाइक से कई बार एक लड़की के साथ आते हुए देखा गया था। घटना की जाँच करने पहुंचे नगर थाना के सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह ने कहा की मामला परिजनों के आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। बॉडी को पंखा से उतरवा कर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button