फुटपाथी दुकानदारों के विरोध के बावजूद वेंडिंग जोन का रास्ता हुआ बंद
नगर परिषद् कार्यालय के पीछे से बना मुख्य रास्ता, दुकानदारों ने कहा रास्ता संकीर्ण होने की वजह से माल ले जाने में होती है परेशानी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर परिषद् कार्यालय के मुख्य गेट से होकर वेंडिंग जोन में जाने वाले रास्ता को फुटपाथी दुकानदारों के लाख विरोध के बावजूद शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा दूकानदारो को वेंडिंग जोन में चिन्हित स्थानों पर शिफ्ट करवाने व नगर परिषद् की पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने लिए बंद करवा दिया गया।








ज्ञात हो की नगर परिषद के मुख्य गेट से होकर वेंडिंग जोन में जाने वाले रास्ता बंद करने की कवायद शुरू होते ही स्थानीय फुटपाथी दूुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने शुरू हुए काम को रोकवाने के साथ ही नगर परिषद प्रशासन खिलाफ जमकर विरोध किया और रास्ता पर बैठ गये। इस संबंध में दुकानदारों ने कहा कि कार्यालय के पिछे से जो रास्ता दिया जा रहा है उसकी चौड़ाई कम है। सब्जी या मुर्गा, मछली वाहन को वेंडिंग जोन तक ले आने में काफी मुश्किल होगी। पास में कोचिंग संस्थान है। ऐसे में वहां काफी भीड़ होती है, जिसके कारण जाम की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। यही मुख्य रास्ता है जिसके बंद होने से व्यवसाय भी प्रभावित होगा। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन पर आरोप लगाया कि जान बूझकर हम व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है।



वही दुकानदारों के विरोध के बाद भी पहुंची नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी ने दुकानदारों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वेलोग कार्य आरम्भ नहीं होने दे रहे थे। सभी दूकानदार वहां बैठे रहे। जिसके पश्चात ईओ ने अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दी तत्पश्चात पहुंचे एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा और एसडीपीओ धीरज कुमार द्वारा खाली करवा कार्य को आरम्भ करवाया गया।

