रघुनाथपुर में दुर्घटनाग्रस्त नार्थ ईस्ट की फर्स्ट एसी बोगी से चोरी करते हुए एक गिरफ्तार, आरपीएफ ने भेजा जेल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा गश्ती के दौरान दुर्घटनाग्रस्त नार्थं ईस्ट के प्रथम एसी कोच से स्नैक टेबल चुराते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसे बक्सर लाया गया जहां से कार्यवाई करते हुए आरा रेलवे कोर्ट भेज दिया गया।











प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह, आरक्षी राहुल यादव एवं अरविंद कुमार के द्वारा रेल संपत्ति की सुरक्षा के दौरान गश्त करते हुए एक व्यक्ति को दुर्घटनाग्रस्त प्रथम वातानुकूलित कोच से स्नेक टेबल चोरी कर ले जाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम धनजी शर्मा, ग्राम रह्थुआ वार्ड नंबर 02, रघुनाथपुर बताया। जिसे गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर पर लाया गया। जहां से कागजी कार्यवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे कोर्ट आरा से जेल भेज दिया गया।

