महज दो माह में कुमकुम की उजड़ गई दुनिया, मारपीट के बाद इलाज के दौरान हुई मौत
नवानगर के परमानपुर गांव में गुरुवार की रात पट्टीदारों के साथ चंद्रजीत की हुई थी मारपीट




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानपुर गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियो में इलाज के दौरान शुक्रवार काे सदर अस्पताल में माैत हाे गई। मौत की सूचना नावानगर थाना पुलिस काे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। और पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनाें से घटना की पूछताछ के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नावानगर थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव के मुकुल साह उर्फ मुन्ना साह के पुत्र चंद्रजीत साह 24 वर्ष काे संदिग्ध परिस्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दाैरान युवक की माैत हाे गई। बताया जाता है कि युवक काे उसके पट्टीदाराें ने गुरुवार की रात्रि मारपीट कर जख्मी कर दिया था। शुक्रवार काे तबीयत खराब हाेने के बाद उसे इलाज के लिए नावानगर पीएचसी पहुंचाया गया। नावानगर में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकाें ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दाैरान युवक की माैत हाे गई। हालांकि पुलिस मृतक के माता, पिता और पत्नी के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही नावानगर पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस परिजनाें से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि परिजनाें से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।








पल भर में उजड़ गई कुमकुम की दुनिया :
परमानपुर में हुए हादसे के बाद कुमकुम की दुनिया ही उजड़ गई। दाे माह पूर्व ही उसकी शादी मुकुल साह के पुत्र चंद्रजीत के साथ हुई थी। कुमकुम के पिता ने बताया कि शुक्रवार काे चंद्रजीत दिल्ली कमाने से लिए जाने वाला था। दिल्ली जाने के लिए उसकी मां ने भाड़ा का पैसा भी दिया था। लेकिन मामुली सी बात काे लेकर पट्टीदाराें ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई।




