POLITICS

जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया मायावती का जन्मदिन, प्रधानमंत्री बनाने का लिया गया संकल्प

बहन मायावती ने बहुजन समाज के महापुरुषों को इतिहास में स्थान दिलाने का किया काम : अनिल कुमार

न्यूज विज़न। बक्सर
बहुजन समाज पार्टी द्वारा बुधवार को शहर के नगर भवन में पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का 69वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मायावती के योगदान को रेखांकित किया और उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में दिलीप कुमार, अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, शिवकुमार सिंह कुशवाहा, चक्रवर्ती चौधरी, लालजी राम, सुभाष अंबेडकर समेत अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर मायावती के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई।

 

बसपा बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने मायावती को आयरन लेडी बताते हुए कहा कि उन्होंने गरीब, कमजोर और उपेक्षित समाज के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा, “मायावती का शासनकाल उत्तर प्रदेश और देश के लिए स्वर्णिम युग था। उन्होंने दबे-कुचले लोगों को उनका अधिकार दिलाया और बिना भेदभाव के सभी के लिए काम किया। उन्होंने बहुजन समाज के महापुरुषों को इतिहास में स्थान दिलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा, “आज बहुजन समाज को संकल्प लेना चाहिए कि हम उन्हें देश की महिला प्रधानमंत्री बनाएंगे ।“ गरीब, कमजोर, पिछड़ों एवं उपेक्षितों के आत्म सम्मान व स्वाभिमान की प्रतीक उत्तर प्रदेश की 4 बार मुख्यमंत्री रहीं आयरन लेडी बहन मायावती जी को उनके 69वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकमानाएं। उन्होंने कहा कि हमारे बहुजन समाज के जिन योद्धाओं को कांग्रेस और दूसरे लोगों ने भुलाने की कोशिश की, मान्यवर कांशीराम और बहन मायावती ने उन महापुरुषों की स्मृतियों को सहेजने का काम किया। उन्होंने कभी किसी का हक नहीं मारा और सबकों साथ लेकर काम किया ।

 

वही संघर्ष और उनके विकास मॉडल की सराहना करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाज के हर वर्ग को न्याय और अधिकार मिला। उन्होंने कहा, “मायावती जी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में जो सुधार किए, वे देश के लिए एक मिसाल हैं।” अनिल कुमार ने बसपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की नीतियों और विचारधारा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं और बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के मिशन को साकार करें।

कार्यक्रम में अन्य नेताओं ने भी मायावती की कार्यशैली और उनके योगदान की प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा कि मायावती ने अपने नेतृत्व में समाज के हर वर्ग को समान अवसर और अधिकार दिलाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मायावती के नेतृत्व को बहुजन समाज की उम्मीद बताते हुए कहा कि वे न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश में दबे-कुचले समाज की आवाज बन चुकी हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम ने की, जबकि संचालन कमलेश कुमार राव ने किया। मौके पर संतोष यादव, शिव बदुर पटेल, पप्पू पटेल, जेपी यादव, सरोज राम, रामशंकर पासवान, चंदन यादव, मांजी यादव, अरविंद पटेल, रणजीत कुशवाहा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button