ACCIDENT
बिजली के करेंट लगने से सिमरी प्रखंड के बीडीसी सदस्य की हुई मौत, क्षेत्र में शोक की लहर




न्यूज विजन । बक्सर
शनिवार को सुबह सिमरी प्रखंड के बीडीडी सदस्य कन्हैया मिश्र की बिजली के करेंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
सिमरी थाना के केशोपुर गांव के कन्हैया मिश्रा शनिवार की सुबह करीब पांच बजे मवेशी को चारा डाल रहे थे। वहीं पर बिजली का खंभा था। एक दिन पूर्व हुई बारिश के कारण आस-पास की मिट्टी गिली हो गई थी। जिसकी वजह से करंट खंभे में आ गया था। करंट प्रवाहित खंभे के संपर्क में आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। सामाजिक लोगों ने भी बीडीसी सदस्य की मौत पर संवेदना व्यक्त की है।









