नाबालिक समेत तीन को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार




न्यूज विजन | बक्सर
मुफसिल थाना व औद्योगिक थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार के साथ नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मित्रलाेक काॅलाेनी से पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद युवक काे पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ के आधार पर अन्य अपराधियाें के गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास कर रही है। वहीं शुक्रवार को गोलम्बर के पास से औद्योगिक थाना पुलिस ने नाबालिग समेत दो को हथियार के साथ पकड़ा।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मित्रलाेक काॅलनी के अभिषेक ठाकुर उर्फ गाेलु के घर छापेमारी कर उसे एक पिस्टल और पांच कारतुस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि युवक पूर्व में भी जेल जा चुका है। युवक के खिलाफ मुफस्सिल थाना के साथ अन्य थाना में भी एफआईआर दर्ज है। वहीं औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गोलम्बर के पास से सिमरी थाना के दुधीपट्टी के शिव शंकर खरवार के पुत्र आकाश कुमार के साथ एक नाबालिग को देसी कट्टा के साथ पकड़ा गया।









