ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल में पर्यावरण संरक्षण का अनोखा पहल, अभिभावकों को उपहार स्वरूप दिया जा रहा है आंवला का पौधा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड के चुरामनपुर स्थित ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। विद्यालय के प्रबंधक धीरज पांडेय द्वारा नये सत्र 24-25 में नामांकन लेने वाले अभिभावकों को विद्यालय के तरफ से आवँले का वृक्ष उपहार स्वरूप प्रदान किया जायेगा।








आवँले पौधे की उपयोगिता बताते हुए धीरज पांडेय ने बताया कि आवँले के पौधे का धार्मिक महत्व के साथ-साथ स्वास्थ्य में भी बहुत बड़ा महत्व है। आंवला प्रत्येक भाग का अपना अलग अलग महत्व है। विद्यालय परिवार ने इसके पहले भी विद्यालय के प्रत्येक बच्चो के नाम पर एक-एक वृक्ष लगाया था। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए विद्यालय परिवार ने कई अवसरों पर वृक्षारोपण का कार्य किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय कुमार ने बताया कि इस मुहिम से मैं काफी ज्यादा प्रभावित हूँ। उन्होंने अभिभावकों को सूचित करते हुए कहा कि इस प्रकार के पहल से बच्चो के अंदर पर्यावरण के संरक्षण की सीख बचपन से ही पनपेगी। उन्होंने बच्चो को आवँले के बारे में बताया कि इसका वानस्पतिक नाम एम्बलिका ओफीसीनेलिस है। आँवला के फलो मे विटामिन ‘सी’ तथा कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेश्यिम व शर्करा प्रचुर मात्रा में पायी जाती है ।


मंगलवार को नामांकित बच्चे के अभिभावक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने विद्यालय के इस मुहिम की सराहना की उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय की इस भागीदारी को सभी विद्यालयों को लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक विद्यालय 100 भी नये बच्चो का नामांकन एक सत्र में लेता है और जिले में यदि 100 विद्यालय भी इसको लागू करते है तो प्रत्येक साल जिले में दस हजार वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हो जायेगा।
स्कूल के कोर डायरेक्टर धर्मेंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि अभिभावकों के पास वृक्षारोपण के लिए जगह नही होगा तो विद्यालय परिवार जगह भी प्रदान करेगा। सभी शिक्षकों तथा अकैडमिक इंचार्ज पंकज पांडेय ने भी सभी अभिभावकों को सूचित करते हुए लिखा कि प्रत्येक नये नामांकन पर एक वृक्ष विद्यालय परिवार के तरफ से होगा। विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने आस पास लोगो को इसकी जानकारी दिया। शिक्षकों में मनोज सिन्हा, धर्मेंद्र यादव, प्रिति गुप्ता, राम कुमार, अशोक सर, शुभम मिश्रा, स्मिता, रौशनी, तनु, उमेश, निशी वर्मा, लवली, लरिशा, शिवानी, ऋचा, कामिनी, अंजु, सरिता तथा अर्चना ने अपने आस-पास लोगो को इस पहल के बारे में बताया।

