गुगल सेटेलाइट मैपिंग से पकड़े गये बिजली चोरी के 5 मामले , उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप




न्यूज विजन | बक्सर
बिजली चोरी करने वाले लोगो के लिए विभाग ने अब नया हथकंडा अपनाया है, जिससे बिजली चोरी करना आसान नहीं होगा। क्योंकि निगरानी अब गुगल सेटेलाइट मैपिंग से की जा रही है। जीएसएम यानी गुगल सेटेलाइट मैपिंग से बिजली कंपनी के अधिकारी आसानी से पता कर सकते हैं कि किस घर में बिजली की चोरी की जा रही है। बिजली कंपनी के एसडीओ शिव कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जीएसएम से प्राप्त सूचना के आधार पर बिजली चोरी के पांच मामले पकड़े गये हैं। उक्त सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि जीएसएम पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन नंबर डालते ही घर का लोकेशन दिखने लगता है। इसकी आधार पर बिना पूछताछ किये उस घर तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। विद्युत विभाग की ओर से बिलिंग एजेंसी से जीपीएस बेस बिलिंग का कार्य कराया जा रहा है। जीएसएम से उपभोक्ताओं के कनेक्शन को जोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
अबतक 960 उपभोक्ताओं का काटा गया है कनेक्शन








बिजली बिल बकाया को लेकर कुल 960 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है। जिस परिसर का बिजली कनेक्शन काटा गया है उस परिसर की जांच अनवरत जारी है। बकाया के चलते जिन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है उस कनेक्शन नंबर को जीएसएम पर डाल दिया गया है। क्योंकि, सबसे अधिक बिजली चोरी का मामला ऐसे ही परिसर में मिल रहा है। कनेक्शन कटने के बाद बिना बकाया राशि जमा किये नाजायज तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन, अब बिजली चोरी करना आसान नहीं होगा। जीएसएम के जरिये जिस परिसर में बिजली की चोरी की जा रही है उसका पता आसानी से चल जाएगा।
बिजली चोरी में 5 पर एफआईआर, 78 हजार का जुर्माना


बिजली कंपनी के एसडीओ शिव कुमार ने बताया कि जीएसएम के माध्यम से प्राप्त लोकेशन के आधार पर पांच लोगाें को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। उन सभी पर संबंधित थाने में एफाआईआर दर्ज कराते हुए 78 हजार 1 सौ 69 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी स्थित जीप स्टैंड के पास वेद प्रकाश राय पर बिजली चोरी में 18305 रुपये का जुर्माना, यहीं के संतोष कुमार पर 2035 रुपये, जय राय पर 5337 रुपये, पीपी रोड के विनय कुमार पर 49363 रुपये और नया बाजार के भिखारी राम पर 3129 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उक्त सभी लोग के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा था। बकाया के चलते कनेक्शन कटने के बावजूद ये लोग टोका फंसा कर बिजली का उपयोग कर रहे थे। छापेमारी में एसडीओ शिव कुमार के अलावा कनीय विद्युत अभियंता सुमित, कर्मी प्रशांत कुमार व सुनील कुमार पासवान शामिल थे।

