आजादी के 77 वर्षो बाद भी दलितों, अति पिछड़ों को हक व अधिकार नही मिला : सरोज राजभर




न्यूज विजन । बक्सर
रविवार को नगर भवन के सभागार में जिला अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा की ओर से एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन जिला संयोजक सरोज राजभर ने दीप प्रज्वलन व महापुरुषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर जिला सह संयोजक दिनानाथ ठाकुर, संयोजक महेंद्र प्रजापति, गौतम चौहान आदि मौजूद लोगों ने माल्यार्पण किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह जिला संयोजक सरोज राजभर ने किया। जबकि संचालन हासिम साह ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरोज राजभर ने कहा कि अति पिछड़ों के सम्मान के लिए संघर्ष जारी रहेगा। लोकसभा, विधानसभा के चुनावों में अति पिछड़ों के लिए सीट आरक्षित करने की मांग किया जाता है। अति पिछड़ों के हक व अधिकार की लड़ाई तबतक जारी रहेगा जबतक की उनका वाजिब हक व अधिकार मिल ना जाए। अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आजादी के 77 वर्ष के बाद भी अति पिछड़ों को उनका हक व अधिकार नहीं मिल पाना दुखद ही नहीं बल्कि निंदनीय भी है। केवल चुनाव में अति पिछड़ों के वोट बैंक का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जो उसे भागीदारी देगा उसी को समर्थन भी मिलेगा। सम्मेलन में लोकगीत गायक रविंद्र मस्ताना ने गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। सम्मेलन में मुख्य रूप से कल्लू बारी, जितेंद्र चंद्रवंशी, बृजमोहन ठाकुर, अशोक कुमार प्रजापति, रामेश्वर ठाकुर, रामाकांत खरवार, राजाराम राजभर, सत्यनारायण राजभर, रामजी प्रजापति, मनोज कुमार ठाकुर, अशोक राजभर, रमाशंकर बिंद, राजेश चौधरी, कृष्णावती देवी, कृष्णा राजभर, मुसाफिर प्रजापति, विवेक प्रजापति, सुदर्शन बिंद, संपत राजभर, सुरेंद्र ठाकुर, भृगु चौहान, समेत अनेकों लोगो ने संबोधित किया।









