ACCIDENT

वीर कुंवर सिंह सेतु हादसा : गंगा में समाई स्कॉर्पियो, एक युवक का मिला शव, दूसरा अब भी लापता

गांव में मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
शुक्रवार की रात वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। रात करीब 8 बजे भरौली से बक्सर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी। वाहन में सवार दो युवकों में से एक का शव देर रात बरामद किया गया, जबकि दूसरा युवक अब भी लापता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काले रंग की स्कॉर्पियो, जिस पर ‘राजपुताना’ लिखा हुआ था, तेज़ गति से आ रही थी। अचानक नियंत्रण बिगड़ा और वाहन सीधे नदी में समा गया। गाड़ी में सवार दोनों युवक सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव के बताए जा रहे हैं।

 

बरामद हुआ एक शव, दूसरा अब तक लापता

रात करीब 11:30 बजे एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो की आगे बायीं सीट से अर्जुन सिंह उर्फ झामु (22 वर्ष) का शव बरामद किया। अर्जुन, संजय सिंह का पुत्र था। उसे मृत अवस्था में देख गांव और परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, स्कॉर्पियो चला रहा युवक सावन उर्फ हर्ष (22 वर्ष), पिता शशि सिंह, अब तक लापता है। उसकी तलाश रातभर चलती रही। हर्ष का मोबाइल फोन स्कॉर्पियो के अंदर से बरामद हुआ, जिससे यह पुष्टि होती है कि वह भी वाहन में ही था।

रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। जिलाधिकारी विद्यानंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, एसडीएम अविनाश कुमार, डीएसपी धीरज कुमार और सदर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य मौके पर पहुंच गए और देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद रहे। करीब 2 बजे रात में दो बड़ी क्रेनों की मदद से डूब चुकी स्कॉर्पियो (नंबर BR 44 P 7323) को गंगा से बाहर निकाला गया। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त था।

सुबह ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, सड़क जाम

शनिवार सुबह करीब 9 बजे घटनास्थल के पास मौजूद ग्रामीणों ने प्रशासन पर रेस्क्यू में देरी का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि यदि समय रहते प्रभावी कार्रवाई होती तो संभवतः दूसरा युवक भी बच सकता था। हालांकि, प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद जाम हटा लिया गया।

गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दुल्लहपुर गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातमी सन्नाटा छा गया है। अर्जुन सिंह की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है, वहीं सावन की तलाश में हर बीतता पल परिजनों पर भारी पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया जाए और लापता युवक को जल्द से जल्द खोजा जाए। यह हादसा एक बार फिर पुलों पर बढ़ते खतरे और तेज रफ्तार की गंभीरता को उजागर करता है। प्रशासन द्वारा इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button