शाहाबाद के 50 हजार लोग कुर्मी एकता रैली में होंगे शामिल : मंटू पटेल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल ने कहां है कि शाहाबाद प्रक्षेत्र से लगभग 50 हजार लोग कुर्मी एकता रैली में शामिल होंगे। उन्होंने क्षेत्र के दर्जनभर गांवों का दौरा करने के उपरांत यह दावा किया।








श्री पटेल ने गांवों में जनसंपर्क के क्रम में बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर 19 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में कुर्मी एकता रैली प्रस्तावित है। इस रैली में शाहाबाद प्रक्षेत्र के हजारों युवा हुंकार भरने के लिए तैयार हैं। रैली में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। लोगों को ठहरने एवं खाने-पीने के लिए जगह-जगह समुचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज की एकता के लिए विभिन्न संगठनों ने रुचि दिखाई है। रैली में समाज के उत्थान एवं एकजुटता के अलावे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी । इसके साथ ही उन्होंने इस बात को भी दोहराया की बिहार के सभी जिलों में शोध ही पटेल छात्रावास का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा जिसके लिए स्थल चयन का कार्य जारी हैं .



जनसंपर्क अभियान में आरटीआई कार्यकर्ता निराला चौधरी, युवा नेता संटु पटेल, बलजीत पटेल, वीरेंद्र चौधरी, हरक्यूलिस चौधरी, अतुल कुमार, राजाराम चौधरी भी शामिल थे।

