सीताराम विवाह महोत्सव के चौथे दिन भक्त गोपाल लीला का हुआ मंचन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के नया बाजार सीताराम विवाह आश्रम के महंत राजाराम शरण दास जी महाराज के सानिध्य में चल रहे 55 वें सिय पिय मिलन महोत्सव के चौथे दिन रविवार को रासलीला में वृंदावन के श्री फतेह कृष्ण शास्त्री की मंडली के द्वारा भक्त लीला का भव्य मंचन किया गया।








भक्त गोपाल के प्रसंग में दिखाया गया कि भक्त गोपाल एक जाट परिवार से गरीब किसान रहता है आर्थिक तंगी के कारण उसकी पत्नी बराबर उनको उलाहना देती रहती है। एक दिन उनकी पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया तो अनपढ़ गोपाल एक संत के आश्रम पर जाकर आश्रय लिया। गोपाल को गाय चराने का कार्य मिला। संत ने गोपाल से कहा कि आज से श्रीराम को पिता व सीता जी को माता मानना होगा और आज से तुम जब भी प्रसाद ग्रहण भगवान को भोग लगाकर ही करना। संत ने गोपाल को कुछ राशन देते हुए कहा कि गाय चराते अगर संध्या हो जाए तो वहीं पर अपना प्रसाद बनाकर खा लेना। भक्ति गोपाल सच्चे हृदय के थे रोज गाय चराने जाते और बिना भगवान के भोग लगाए प्रसाद नहीं ग्रहण करते।




लीला को देखने के लिए हजारों की संख्या में साधु, संत महिलाओं से पंडाल भरा रहा। वहीं देर रात राम जन्म लीला का मंचन होगा। इसके अलावा अखंड हरिकीर्तन, पद गायन आदि कार्यक्रम निर्वाध चल रहा है।
वीडियो देखे:

