महाकुम्भ से लौट रही मैजिक वाहन बिजली खम्भे से टकरा पलटी, आधा दर्जन लोग हुए घायल
रामपुर पेट्रोल पंप के समीप हुयी घटना, प्रयागराज से वापस सारण जिले के मांझी छपरा गांव लौट रहे थे श्रद्धालु




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर रामपुर पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित मैजिक गाड़ी बिजली के खंभे से टकराकर पलट गयी। जिसपर सवार 14 लोग घायल हो गए। जिसमें पांच लोगों की हालत गंभीर है।








घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिले के मांझी छपरा गांव निवासी ओमप्रकाश साह अपने रिश्तेदारों के साथ महाकुंभ मेले से स्नान कर लौट रहे थे। जैसे ही मैजिक गाड़ी रामपुर पेट्रोल पंप के समीप पहुंची.उसी समय चालक को झपकी आ गयी। गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे बिजली के खम्भे से टकरा कर पलट गयी। हादसा होते ही अफरा तफरी मच गया। हादसे में घायल लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और सभी को अस्पताल पहुंचाया। चौसा सीएचसी में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल लोगों को बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।


घायलों में 70 वर्षीय गिरिजा कुंवर, 45 वर्षीय इंदु देवी, 55 वर्षीय सनोज सिंह, 55 वर्षीय फुलपातो देवी, 45 वर्षीय ओम प्रकाश साह है. जिनकी हालत गंभीर है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 डायल की टीम से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ी को जप्त कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

