डॉ अखौरी मेमोरियल क्लिनिक में अनुभवी चिकित्सक दे रहे है सेवा
डॉ अखौरी के पौत्र डॉ नित्यम चंद्र एवं बनारस के अनुभवी एमबीबीएस, एमडी डॉ अमित भास्कर कर रहे है मरीजों का बेहतर इलाज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के मेन रोड स्थित डॉ अखौरी मेमोरियल क्लिनिक में अब डॉ अखौरी के पौत्र डॉ नित्यम चंद्र जनरल फिजिशियन सोमवार से शनिवार तक एवं रविवार को बनारस के अनुभवी जनरल फिजिशियन एमबीबीएस, एमडी डॉ अमित भास्कर रविवार को सेवा दे रहे है। जिनके द्वारा शुगर, बीपी, थायराइड व ह्रदय से सम्बंधित रोगों का इलाज कर रहे है। जिनके द्वारा पिछले छः माह में लगभग 90 प्रतिशत मरीजों को इलाज कर इन रोगों से मुक्त कर दिया है।









रविवार को बातचीत के दौरान डॉ अमित भास्कर ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों का जीवन इतना व्यस्त हो गया है की स्ट्रेस की वजह से अधिकतर रोग हो जा रहे है। साथ ही बताया कि लोगों का खान पान पर ध्यान नहीं देना और बाजार की जंक फ़ूड ज्यादा खाना भी लोगों के जीवन पर असर डाल रहा है। नौकरी पेशा वाले लोगों में ज्यादेतर दिनभर ऑफिस में बैठकर कार्य करने से स्ट्रेस बढ़ जाता है वैसे में लोगों को फ्रूट्स का सेवन और सुबह रोजाना एक घंटे वाकिंग एवं कसरत करे ताकि स्वास्थ्य रह सकें। साथ ही उन्होंने बताया की लोगों कि लापरवाही भी एक बड़ी बीमारी बन जाती है जब किसी पुरुष या महिला को प्यास ज्यादा लगे, पेशाब ज्यादा हो रहा हो, वजन कम होना या बहुत ज्यादा होना, शरीर में सुस्ती होना तो सबसे पहले किसी नजदीकी फिजिशियन से मिल स्क्रीनिंग कराएं।




वीडियो देखें :

