निर्वाचन संबंधी किसी भी आपात/सूचना/शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से कर सकते हैं संपर्क
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय


न्यूज विजन। बक्सर
6 नवम्बर को होने वाले मतदान के मद्देनज़र जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिसर के सभागार में स्थापित है। नियंत्रण कक्ष में त्वरित सूचना, शिकायत निस्तारण, और समन्वय हेतु प्रत्येक विधानसभा के लिए 6–6 हंटिंग लाइनों की व्यवस्था की गई है। शिफ्टवार 32 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा वरीय प्रभारी के रूप में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी नामित हैं। नियंत्रण कक्ष 24×7 संचालित रहेगा।
विधानसभा-वार हंटिंग लाइन नंबर
199 — ब्रह्मपुर
06183-222054, 06183-295023, 06183-295102, 06183-295092, 06183-295096, 06183-295114
200 — बक्सर
06183-295073, 06183-295082, 06183-295087, 06183-295088, 06183-295107, 06183-295098
201 — डुमराँव
06183-295079, 06183-295103, 06183-295109, 06183-295090, 06183-295091, 06183-295113
202 — राजपुर (अ.जा.)
06183-295076, 06183-295083, 06183-295084, 06183-295104, 06183-295097, 06183-295112
उक्त नंबरों पर निर्वाचन संबंधी किसी भी आपात/सूचना/शिकायत के लिए तुरंत संपर्क किया जा सकता है। हमारा उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को सुचारू, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराना है।





