लगातार 5वीं बार राष्ट्रीय पुरस्कार से अरबाज खान के हाथों सम्मानित होंगे डॉ दिलशाद आलम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय द्वारा लगातार 5वीं बार राष्ट्रीय पुरस्कार डॉ दिलशाद आलम मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रदेश पदाधिकारी सह रोटरी बक्सर के अध्यक्ष को अक्टूबर महीने में राजधानी दिल्ली में मशहूर अभिनेता एवं सलमान के भाई अरबाज खान सम्मानित करेंगे। ये 2025 में उनकी नई उपलब्धि है।






मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि डॉ दिलशाद लगातार सामाजिक एवं चिकित्सा क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहे हैं। उनके द्वारा पौधारोपण से लेकर विधवा माओ को हर महीने राशन, स्कूल में कैंप कई तरह के स्वास्थ्य कार्यक्रम किया जाता है। बाढ़ राहत से लेकर बक्सर के हरेक क्षेत्र में कम्बल वितरण गर्मियों में कूलर वितरण किया गया। समाज के निचले हिस्से को इनके अस्पताल से काफी मदद मिलती है जिसकी वजह से पब्लिक की पसंद वही हैं इसलिए वो सम्मान के पात्र हैं। रोटरी 3250 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता ने बधाई दी। उनको मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के कई पदाधिकारियों ने बधाई दी जिसमें डॉ आर के सिंह, मुकेश कुमार सिंह, कमल खान, डॉ विजय, बक्सर से डॉ सीएम सिंह, डॉ वी के सिंह, डॉ शैलेश, डॉ उज्जवल, डॉ गंगेय राय, डॉ अरुण सिंह, डॉ रितेश, डॉ एक सिंह, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ आर एन तिवारी, डॉ उषा सिन्हा, डॉ एस एन उपाध्याय, डॉ तनवीर फरीदी, डॉ पी के पांडे, डॉ अशोक सिंह, डॉ आर एन वर्मा, डॉ मनोज, डॉ मनीष, डॉ संतोष , नेसार, हामिद खान, कमाल खान, अरुण सिंह सहित अनेकों समाजसेवी शामिल रहे।


इसके अलावा रामनाथ सिंह, साबित रोहतस्वी सहित रोटरी क्लब से पीडीजी डॉक्टर सीएम सिंह, प्रदीप कुमार जायसवाल, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, टीएन चौबे, राकेश सिंह, ज्योति कुमार जोशी, संजय कुमार सर्राफ, सुनीता सिंह, रोहतास गोयल, कृष्णानंद सिंह, राजेश केसरी, गोपाल केसरी, सत्येंद्र कुमार सिंह, रमेश गोयल, दीपक अग्रवाल, प्रदीप कुमार जायसवाल, अनिल जायसवाल, रवि निर्मल, आशुतोष अस्थाना, मनोज कुमार वर्मा, निर्मल कुमार सिंह, अरुण सिंह, अमरनाथ, नरेश पोद्दार, प्रभुनाथ प्रसाद, रमेश सिंह, मारकंडेय सिंह, इफ्तेखार अहमद, अनुराग पांडे, रवि किरण, विमल कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, सौरभ कुमार तिवारी, राजकुमार सिंह, अभिनव, अतुल, सुरेश भौतिक, मीना सिंह, सुमित मानसिंहका, अनिल मानसिंहका, श्रीधर मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, इमरान अख्तर, रमाशंकर सिंह, चंदन गुप्ता, मंजेश केसरी, सुनील कुमार, पूनम चौधरी, अमृता केशरी, माधुरी केशरी, मीरा देवी, मनोज कुमार सागर, अनिल केसरी, विवेक वर्मा, विशाल तिवारी, अमित राज, राजेश गोयल, मोहन केसरी, कुमार गणेश, परशुराम वर्मा, मनोज वर्मा सहित अनेको लोग ने अग्रिम बधाई दिया है।

