हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें मोदी जी जैसा नेतृत्व मिला, जो सारे विश्व का मार्गदर्शन कर रहे हैं : मिथिलेश तिवारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी ने प्रत्याशी आपके द्धार कार्यक्रम के अंतर्गत दिनारा विधानसभा के सुर्यपुरा मंडल में करमा, रत्न पट्टी, गोशलपट्टी, नारायणपुर, शिवोबहार, कल्याणी, सुर्यपुरा, खरोज एवं छोटकी अगरेड गांव और पंचायतों में जनसंपर्क सह आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित समय से किया गया। जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एवं भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता एवं मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।












बक्सर लोकसभा में जन जन से आशीर्वाद लेने के उद्देश्य से पहुंचे प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी का अभिवादन स्थानीय गांव के लोगों द्वारा फूल और माला से किया गया। जगह जगह पर गांव के लोगों द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शिरकत करते हुए श्री तिवारी ने 2024 की लोकसभा चुनाव की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया को भी मोदी की जरूरत आन पड़ी है। आज मोदी जी विश्व में ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका में स्थापित हो चुके हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें मोदी जी जैसा नेतृत्व मिला है जो आज सारे विश्व का मार्गदर्शन कर रहे हैं। यह चुनाव बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न कर दिया है जिसमें सारे भ्रष्टाचारी दल जो एक दुसरे के घोर विरोधी थे। लेकिन मोदी के डर से अपने आप को बचाने के लिए, भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति को बचाने के लिए,जेल जाने से बचने के लिए सब के सब एक पेड़ पर चढ गये है। श्री तिवारी ने सम्बोधन में आगे कहा कि आप हमें आशीर्वाद देने का कार्य करें और मैं मोदी का हनुमान आपको विश्वास दिलाता हूं कि बक्सर की ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक धरती का इतना विकास करुंगा कि आपको भी अपने आप पर गर्व महसूस होगा। आप कहेंगे कि हमने मिथलेश को सांसद बना कर कोई गलत नहीं किया है। मैं बनारस की तरह बक्सर को भी विकसित करने का काम करुंगा।
जनसम्पर्क के दौरान दिनारा विधानसभा में सूर्यपुरा मंडल के करमा में आयोजित वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया और कहा कि इसी धरती के वीर बांकुड़ा ने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। ऐसे वीर सपूत को मिथलेश का बार बार नमन है। सांसद आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश सिंह, लाला सिंह जदयू, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मिठाई सिंह, प्रदीप कुशवाहा मंडल अध्यक्ष सूर्यपुरा, जयप्रकाश राय, धनंजय राय, दुर्गाचरण मिश्र तथा एनडीए के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

