25 कारतूस, 40 हजार रुपए नगद के साथ दबोचा गया हथियार सप्लायर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सिमरी पुलिस ने हथियारों के एक बड़े सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 7.65 बोर के 25 कारतूस, 40 हजार रुपए नगद, एक बाइक तथा एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है। उसकी गिरफ्तारी रविवार की शाम सिमरी थाना क्षेत्र से की गई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान डुमरी के अरुण कुंवर के पुत्र अश्विनी कुंवर उर्फ भोलू कुंवर के रूप में हुई है।











गिरफ्तार सप्लायर के सम्बन्ध में एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरी थाना क्षेत्र में एक युवक बाइक से घुम हथियारों की सप्लाई कर रहा है। इस सूचना पर डुमरांव डीएसपी व सिमरी थाने की पुलिस को अलर्ट किया गया तथा वाहन चेकिंग अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया। सिमरी पुलिस ने सूचना मिलने के बाद ही उसे पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया तथा वाहन चेकिंग अभियान चलाने लगी। इसी दौरान उक्त युवक आता दिखाई पड़ा, उसने पुलिस टीम को देखते ही सड़क किनारे कुछ सामान फेंक भागना चाहा। लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से 7.65 बोर के 25 कारतूस, 40 हजार रूपए तथा एक मोबाईल मिला। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी होंडा कंपनी की लिवो बाइक भी जब्त कर ली। पूछताछ में उसने बताया कि वह हथियार तथा कारतूस की सप्लाई करता है। एसपी ने बताया कि उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। माना जा रहा है इस मामले में पुलिस कुछ अन्य तस्कररों को भी अपने निशाने पर ले रखी है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि उसके पास कारतूस की यह खेप कहां से आई थी तथा वह इसकी कहां डिलेवरी करने वाला था, इस संबंध में कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है।
बड़ा सवाल, किसे देने जा रहा था यह खेप।

