डीआईजी ने लोकसभा चुनाव और रामनवमी को लेकर किया बैठक, थानेदारों को दिया निर्देश बगैर लाइसेंस के नहीं निकलेगा जुलूस




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी लोकसभा चुनाव, रामनवमी पर्व और महत्वपूर्ण क्रिमिनल केसों की समीक्षा के लिए शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा शनिवार को बक्सर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर से लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों और ओपी थानेदारों के साथ बैठक की।







बैठक के बाद डीआईजी ने कहा कि रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए सभी थानेदारों को क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस या शोभायात्रा की अनुमति लेने के लिए समितियों को सूचित कर देना होगा और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए ही अनुमति देना होगा। वही उन्होंने कहा की एसपी मनीष कुमार द्वारा पूर्व से तैयारी बेहतर किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू है। लिहाजा जितनी चीजें प्रतिबंधित हैं उनका रामनवमी के जुलूस के दौरान खास ख्याल रखा जाएगा। डीआईजी ने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई जुलूस नहीं निकलेगा। साथ ही डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नियम तोड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। डीआईजी ने बताया कि शांति भंग करने वालों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है। साथ ही उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई भी जारी है। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के टॉप अपराधियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करना है। इसके अलावा अंतर्राज्यीय सीमाओं पर शराबबंदी को लेकर सख्ती बढ़ाने का भी सभी थानेदारों को निदेशित किया।


