राजद की नीतियों से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओं ने जिलाध्यक्ष के समक्ष ग्रहण किया पार्टी की सदस्यता




शनिवार को जिला राष्ट्रीय जनता के जिला कार्यालय पर आयोजित एक मिलान समारोह में सिमरी प्रखण्ड अंतर्गत बलिहार गाव के युवाओं की बड़ी टोली ने रितेश उर्फ़ आकाश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के रोजगार नीति, दवाई, कमाई, पढ़ाई, सिचाई, सुनवाई और करवाई की मात्र 17 माह मे क्रियान्वित होने की नीति से प्रभावित होकर तेजस्वी जी के नेतृत्व मे आगामी लोकसभा चुनाव को हर हाल मे जीत सुनिश्चत करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल मे नौजवानों को शामिल कराते हुए सभी को सम्मानित किया।








मिलन समारोह में आकश कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह द्वारा जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। वही उनके साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनेवालों में गणेश कुमार सिंह, चौबे कुमार, अनिल सिंह, अखिलेश सिंह, करण सिंह, अभिशेख सिंह, राज सिंह, सुनील सिंह, अकेट मिश्रा, ऋतु राज कुमार सिंह, कृष्ण सिंह, टिंकू राम, भगवान सिंह, दयानन्द राम, मुकेश कुमार सिंह, अमन कुमार् यादव, उत्तम कुमार सिंह, डेराम राम,अजीत सिंह, शंकर सिंह, नारायण सिंह, बिटू कुमार सिंह, ऋषी कांत यादव एव पंकज यादव दल की सदस्य्ता ग्रहण किए। मौक़े पर जिला मिडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह, जिला महासचिव राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, जवाहर लाल पासवान, विनोद कुमार यादव एवं जिला युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष मंजी यादव उपस्थित रहे।




