हावड़ा नवज्योति सेवा संस्थान ने बच्चों के बीच छाता व पौधा का वितरण




न्यूज विजन। बक्सर
हावड़ा नवज्योति सेवा संस्थान द्वारा जिले के हरिकिशुनपुर, मंझरिया तथा बलिहार गाँव में संचालित शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे तकरीबन 250 जरूरतमंद बच्चों के बीच बरसात से बचाव के लिए छाता का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों ने केक काटकर नवज्योति संस्था के सदस्य अरुण सिंह का जन्मदिन मनाया तथा उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। कहा गया है कि खुशियां बांटने से बढ़ती है। इसी को चरितार्थ करते हुए अमेरिका में इंजीनियर के रूप में कार्यरत जिले के लाल अरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के मौके पर जरूरतमंद बच्चों के बीच छाता तथा पौधे का वितरण कर सामाजिक संदेश के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस मौके पर इस बच्चों ने दर्जनों पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। वही इस कार्यक्रम में बच्चों की हौसला अफजाई के लिए रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, शक्ति राय, कौशल सिंह, दीपक कुमार यादव, गोल्डेन पान्डेय, प्रभात मिश्रा, शिक्षक कृपाशंकर उपाध्याय, विजय खरवार, योगेश अग्रवाल, संजीत सिंह, सुधीर कुमार, रघुवीर कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

