बिहार को 59 हजार करोड़ रुपये का पैकेज मिला है जिससे सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा : श्रीभगवान कुशवाहा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार की तरक्की के लिए केंद्रीय बजट में 59 हजार करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। इससे बिहार में बिजली, बाढ़ व सूखा सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा। उक्त बातें सोमवार को परिसदन में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव सह सदस्य, बिहार विधान परिषद श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा।








उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बिहार की जनता की ओर से साधुवाद दिया। श्री भगवान कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने संकल्प लिया है कि जवानों का हाथ, किसानों का खेत और मजदूरों का पेट खाली नहीं रहेगा। 2025 से पहले दस लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी। छात्र जो शिक्षा लोन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं और उन्हें दुर्भाग्य से नौकरी नहीं मिलती है तो इस स्थिति में वह लोन की राशि बैंक को राज्य सरकार अपने खजाना से चुकाएगी। इस तरह के कई योजनाओं पर सरकार काम कर रही है। विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनलोगों के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। वे यही कहते हैं कि कहां विकास हो रहा है। मुसलमान भाई बीजेपी को लेकर हल्ला बोलते रहते हैं। बिहार में डबल इंजन की सरकार है। इसमें तालिमी मरकज का वेतन 11 हजार से बढ़ाकर 22 हजार कर दिया गया। 8.5 हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई। लालू प्रसाद अपने 15 साल के शासन में एक भी मुस्लिमों के लिए योजना लाएं हैं तो बताएं।




प्रेसवार्ता के दौरान जेडीयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव अनिल कुशवाहा, संजय सिंह राजनेता, प्रेम कुमार मिश्रा, राकेश महतो, मोहित कुशवाहा, अभिषेक मेहता, विवेक कुमार मिश्र, अशोक सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

