स्व. डॉ आर.पी. जायसवाल की पुण्य स्मृति में रोटरी क्लब ने आयोजित किया खेल ज्ञान प्रतियोगिता
खेल ज्ञान प्रतियोगिता में कैंब्रिज स्कूल रहा विजेता एवं उपविजेता मिलेनियम स्कूल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी बक्सर के पूर्व अध्यक्ष स्व. डॉक्टर आर. पी. जयसवाल की स्मृति में शनिवार को रोटरी भवन सिविल लाइन में “खेल ज्ञान का (भाग – 13)” का आयोजन रोटरी भवन में किया गया। इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में कैंब्रिज स्कूल, बक्सर पब्लिक स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, मिलेनियम स्कूल, डी ए भी स्कूल, फाउंडेशन स्कूल, सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बिहार सेंट्रल स्कूल एवं रोटरी सहेली सेंटर के छात्र/छात्रा शामिल हुए।








ज्ञात हो कि रोटरी क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष पूर्व रोटरी अध्यक्ष स्व. डॉ. आर. पी. जयसवाल की स्मृति में इसका आयोजन किया जाता है, इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता खेल ज्ञान का की विजेता कैंब्रिज स्कूल बक्सर एवं उपविजेता मिलेनियम स्कूल रही।


कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव एस एम साहिल, सतेंद्र सिंह, डॉ० सी एम सिंह तथा प्रदीप जयसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अशोक शर्मा, आशुतोष अस्थाना, मनीष पाण्डेय, मनोज वर्मा, डॉ० पी के पाण्डेय, कुमार सागर, विवेक कुमार, अनिल केशरी, अनिल जयसवाल, प्रभूनाथ जी, निर्मल सिंह, बिमला सिंह कृष्णानंद सिंह, गोपाल केशरी तथा रोट्रेक्ट से सुजीत गुप्ता, सूरज गुप्ता, अनुप कुमार, प्रिंस जयसवाल, आनंद कुमार, अमित अकेला, अरविंद वर्मा तथा लोग उपस्थित रहें।

