स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री क्षेत्र के विकास के लिए कोई पांच कार्य किये हो तो जारी करें रिपोर्ट कार्ड : अनिल कुमार
युवाओ के पास रोजगार नहीं है, देश में महंगाई चरम पर है




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आजादी के इतने वर्षों बाद भी हम बहुजन समाज के लोग आर्थिक, समाजिक एवं राजनितिक तौर पर हाशिये पर हैं. इतना ही नहीं आज बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान को बदलने की बात खुलेआम हो रही है ताकि हम गरीब, पिछड़ा, आदिवासी, महिला एवं उपेक्षित समाज के लोगों को दबाया जा सकें उन्हें और कमजोर कर आर्थिक तरक्की से रोका जा सकें। उक्त बातें गुरुवार को बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा।








बैठक के पश्चात अनिल कुमार ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की बहुजन पार्टी की विचारधारा को हर-एक घर तक पहुचायेंगे। हम गांव-गांव घूम कर संविधान को बचाने के लिए इसकी सुरक्षा के लिए संविधान बचाओ संकल्प सभा कर रहें है। जिसमे हर एक गांव, क़स्बा विधानसभा में लोगों का अपार प्यार आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा हैं। इससे साफ प्रतीत होता हैं कि अब हमारे बहुजन साथियों एवं हमारे ग्रामीण जुमलेबाजी की सरकार को पहचान चुके हैं। यह भी जान गए हैं कि इस सरकार में कैसे जोर -शोर से सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा है। वही उन्होंने कहा की स्थानीय सांसद द्वारा अपने क्षेत्र की जनता के लिए 10 वर्षो का पांच कार्य बता दे, जो लोकसभा की विकास के लिए किया गया हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा की लोकसभा क्षेत्र का दो गॉव को गोद लिए थे जहां एक बार के बाद दोबारा नहीं गए न ही कोई विकास हुआ। वही प्रदेश की सरकार सर्पनाथ है, तो केंद्र की सरकार नागनाथ है। दोनों सरकार बिहार की बेहतरी के लिए कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। युवा के पास रोजगार नहीं है मंहगाई चरम पर है।
अनिल कुमार ने कहा की प्रदेश सरकार शराबबंदी का ढकोसला करती है, जो बिहार में कही भी दिखती नहीं है। केंद्र सरकार 15 लाख रूपये और 2 करोड़ रोजगार देने की वादा किया। कितने प्रतिशत युवा को आज तक रोजगार दिया है। हम अपने महापुरुषों के सपने का सामाज, सपने का भारत बना पाएंगे। मौके पर संजय मंडल, अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, सुभाष अंबेडकर, रंजन पटेल, जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम, उपाध्यक्ष रमेश राजभर, महासचिव चंदन चौहान, सचिव मानसी भारती, पूर्व महासचिव कमलेश राव, संगठन मंत्री लक्ष्मण कुशवाहा, जिला प्रभारी जयराम राम, अशोक चौहान, पूर्व महासचिव लालजी राम, पूर्व प्रत्याशी शिव कुमार कुशवाहा, जिला सचिव पप्पू पटेल, जिला महासचिव गुप्तेश्वर पटेल, पूर्व प्रदेश महासचिव जे पी यादव, शिवबहादुर पटेल, विजेंद्र कुशवाहा, रामसनेही पासवान, रामनरेश राम आदि उपस्थित रहे।




