सिविल कोर्ट स्थित सभागार में भाजपा लीगल सेल की हुयी बैठक, संगठन की मजबूती पर की गयी चर्चा




न्यूज़ विज़न । बक्सर
शनिवार को सिविल कोर्ट के सभागार में भाजपा लीगल सेल की संगठनात्मक बैठक बीजेपी लीगल सेल के जिला संयोजक सुमन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की गई। जिसका संचालन शशीभूषण राय के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष केदारनाथ तिवारी, अधिवक्ता संघ के सचिव विन्देश्वरी पाण्डेय, अधिवक्ता रामकृष्ण चौबे उपस्थित हुए।












बैठक में सुमन कुमार श्रीवास्तव के अलावे मुख्य अतिथि के द्वारा भी संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया तथा कहा गया कि किसी भी संगठन को मजबूत बनाने में लीगल सेल की अहम भूमिका होती है और भारतीय जनता पार्टी की संगठन को मजबूत बनाने में शुरू से ही अधिवक्ताओं की अहम भूमिका रही है और आगे भी रहेगी और इसके लिए पाॅच सदस्यीय कमिटी की गठन करके डोर टू डोर सम्पर्क की जायेगी साथ ही साथ अधिवक्ताओं की समस्याओं की समाधान के लिए प्रयास किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से रेणु रणविजय ओझा, राघव कुमार पाण्डेय, बसंत कुमार चौबे, मनोरंजन पाठक, सुरेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, रजनीश रंजन श्रीवास्तव, प्रमिला पाठक, मधु कुमारी मीरा कुमारी, किरण ओझा, अशोक पाण्डेय, संतोष उपाध्याय, गोपाल कृष्ण सिंह, संजय पाण्डेय, संजय मिश्रा, रविशंकर, दीनानाथ सिंह, अवध बिहारी राम उपस्थित रहे।

