सिमरी व सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र में शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमल
सिमरी में पांच पुलिस कर्मी और सोनवर्षा ओपी प्रभारी हुए घायल, तस्करो के खिलाफ एफआईआर दर्ज




न्यूज विजन | बक्सर
जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची सिमरी थाना पुलिस और सोनवर्षा ओपी पुलिस पर तस्कराें ने हमला कर दिया। शराब तस्कराें के हमला में सिमरी के पांच पुलिस कर्मी और सोनवर्षा ओपी प्रभारी के साथ अन्य पुलिस जवान जख्मी हाे गए। जख्मी सिपाहियाें का इलाज स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। मामले में सिमरी थाना में छह शराब तस्कराें के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस शराब तस्कराें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है।
पुलिस पर हुए हमला के मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी खुलकर बाेलने से परहेज कर रहे है।
प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना पुलिस पर बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के बलिहार गांव के अनुसूचित बस्ती में पुलिस द्वारा शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान तस्करों द्वारा पुलिस बल पर हमला कर दिया गया। जिसमें पुलिस पदाधिकारी समेत पांच अन्य पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना वरीय अधिकारियाें काे दी गई। मामले की गंभीरता को देख कर पुलिस द्वारा वरीय पदाधिकारियों को सूचना देकर बिना छापेमारी के बैरंग वापस लौटना पड़ा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कुल छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं शराब की सूचना मिलने पर मउडीहा गांव में छापेमारी करने पहुंची सोनवर्षा ओपी पुलिस पर तस्करों ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि हमले में ओपी प्रभारी का बांह टुट गया है। पुलिस दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर हमलावरों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। घटना को लेकर डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।









