साढ के हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ अधेड़, चिकित्सकों ने किया रेफर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सोनवर्षा ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय गांव में एक सांढ के आतंक से आसपास क्षेत्र के लोग काफी परेशान है। साढ ने सोमवार को शौच करने गए अधेड़ पर जानलेवा हमला कर दिया। सांढ ने सींग लगाकर अधेड़ को एक बार पटका, फिर सीना में सिंग से वार किया। जिससे सीना में गंभीर चोटें आयी है।








घायल अधेड़ 55 वर्षीय इलाहिद्दीन की आवाज को सुन ग्रामीण एकजुट होकर लाठी डंडा ले दौड़े और सांड के चंगुल से अधेड़ को छुड़ा पहले सोनवर्षा प्राथमिक उपचार केंद्र पहुंचाया जहां जहा हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।अधेड़ कई हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
बताया गया की पहले भी यह सांढ़ तीन-चार लोगों पर हमला कर चुका है। जिसमें लोग आंशिक रूप से जख्मी हुए थे। वही सोनवर्षा निवासी इलाहिद्दीन 55 वर्ष बगीचा में थे। तभी पीछे से सांड अचानक हमला कर दिया। जहां चिकित्सक ने अधेड़ की चिंताजनक स्थिति को देखकर पटना रेफर कर दिया।




