सहारा श्री सुब्रतो राय के निधन पर सिटी कार्यालय में आयोजित की गयी शोक सभा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लम्बी बीमारी से जूझ रहे मुंबई में इलाजरत सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक सह अध्यक्ष 75 वर्षीय सहारा श्री सुब्रत राय का मंगलवार की देर शाम मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।











जिला मुख्यालय गोलंबर स्थित सहारा सिटी कार्यालय में रोहित उपाध्याय के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बैंक से जुड़े व अखबार से जुड़े तमाम कार्यकर्ता उपस्थित होकर 2 मिनट का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त की एवं सहारा श्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की सहारा श्री अपने पीछे अपना एक विशाल परिवार छोड़ गए हैं जिसमें सहारा बैंकिंग से जुड़े लाखों कार्यकर्ता राष्ट्रीय सहारा अखबार से जुड़े हजारों कार्यकर्ता एवं टीवी चैनल से जुड़े हजारों कार्यकर्ता सहित पूरा परिवार शोक कि इस घड़ी में उनकी आत्मा की शांति हेतु अपने-अपने क्षेत्र में शोक सभा कर शांति के लिए प्रार्थना की। उनके व्यक्तित्व को सराहते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई व श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर जितेंद्र कुमार मिश्र, सिटी ब्रांच मैनेजर सुरेंद्र प्रसाद, सुमन कुमार झा, कपिंद्र प्रसाद, अनुज कुमार, शिवजी प्रसाद ,राजेश कुमार गुप्ता, मदन प्रसाद गुप्ता, रामजी पांडे ,जमीर अहमद, मदन मिश्रा सुंदरम कुमार, मोहम्मद असगर मिस्त्री ,मदन मोहन मिश्रा, कमल कुमार प्रसाद ,शशिकांत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

