संदिग्ध परिस्थितियों में मनकी गांव में एक के बाद एक करके तीन लोगों की हुयी मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत बगेन थाना क्षेत्र के भदवर बराढ़ी पंचायत के मनकी गांव बीते दस घंटे के अंतराल में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सभी जवान थे तथा उनकी मौत भी एक ही अंदाज में हुई है। जिस कारण ग्रामीणों में भय बना हुआ है। वही इस मामले में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि परिजनों द्वारा बिना पोस्टमॉर्टम कराए तथा पुलिस को सूचना दिए बिना ही उनके शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जिससे उन लोगों के मौत के रहस्य से पर्दा उठना भी मुश्किल हो गया है।








इस सम्बन्ध में स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम गांव के मोरा चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र सुधीर चौधरी को पेट में दर्द व उल्टी की शिकायत हुई। परिजन उसे लेकर इलाज कराने आरा गए, इसी दौरान उसकी मौत हो गई। अभी उसका शव आया ही था कि रात में मंगरू साह के 50 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न साह भी चल बसे। सुबह में वे अपने बिस्तर पर मृत पाए गए थे। वही गुरुवार को ही गोपाल चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र चौधरी की मौत हो गई है। जबकि शिवमुनी यादव के 40 वर्षीय पुत्र हरेन्द्र सिंह उर्फ काली यादव की मौत भी हो गई है। जबकि एक अन्य ग्रामीण दामोदर यादव अभी आरा में इलाजरत है। उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। इस मामले में मृतक के परिजन व स्थानीय पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है, जबकि ग्रामीणों में ये भी चर्चा है की इन लोगों द्वारा होली के दिन शराब पी थी जिससे इनलोगों की मौत हुयी है। जिससे मामला संदेहास्पद बन गया है। स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरोज साह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चार ग्रामीणों की मौत हुई है। वही शुक्रवार को इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम डीएम अंशुल अग्रवाल तथा एसपी मनीष कुमार बगेन थाना पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिए है। घटना के बाद से ग्रामीण तथा मृतकों के परिजन दहशत में है।



