संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा सौंपा परिजनों को




न्यूज विजन | बक्सर
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत डिलिया टोला गांव में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही धनसोई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र डिलिया टोला गांव अमरजीत चौधरी और उनकी पत्नी विद्यावती देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद शुक्रवार को विवाहिता की मौत हो गई। अमरजीत काफी गरीब बताया जा रहा है। घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी गई। मृतका का मायका रोहतास जिला के नटवार थाना क्षेत्र में बताया जा रहा है। मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









