OTHERS
शनिवार को दोपहर 12:30 से 5 बजे तक बाधित रहेगी शहर का बिजली आपूर्ति




न्यूज विजन | बक्सर
शनिवार को शहर में साढ़े चार घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी के एसडीओ शिव कुमार ने बताया कि शहर में बिजली की आपूर्ति दिन के 12.30 मिनट से लेकर शाम 5 पांच बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि चरित्रवन स्थित शक्ति उप केन्द्र में ट्रांसफार्मर समेत अन्य उपकरणों की मरम्मती के लिए आरा से एमआरटी की टीम आ रही है। शहर में विद्युत की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो इसके लिए मेंटेंनेंस का कार्य किया जाना है।
बिजली कंपनी के एसडीओ शिव कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि दिन के 12 बजे से पूर्व पानी का भंडारण समेत बिजली से संबंधित अन्य सभी कार्यों को निपटा लें, ताकि परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि मरम्मती का कार्य पूर्ण होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

