वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह व्यवसायी शशि गुप्ता पर अज्ञात अपराधियो ने चलाई गोली, की हाथापाई बाइक छोड़ हुए फरार
घटना नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिरगंज में डब्बू गुप्ता के दरवाजे पर रात करीब 11 बजे




न्यूज विजन । बक्सर
जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहा है। जिससे कि बेखौफ अपराधी कभी भी किसी बात को लेकर गोली चला देते है। और पुलिस जांच पड़ताल में ही समय बिता देती है। कुछ ऐसा हो मामला शनिवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसाफिर गंज में अज्ञात अपराधियो ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह व्यवसायी शशि गुप्ता उर्फ डब्बू गुप्ता पर अज्ञात अपराधियों ने हत्या की नियत से गोली चलाई लेकिन वो मिस कर गई जिससे एल वो बाल बाल बच गए। जिसके बाद हाथापाई किए तो वो चिल्लाए जिसके बाद अपराधी बाइक छोड़ फरार हो गए।
इस संबंध नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि देर रात शशि गुप्ता ने फोन पर अज्ञात बाइक की सूचना दिए थे लेकिन गोली चलने या मारपीट की कोई सूचना नही दिए थे। वैसे बाइक थाना पर लाया गया है जांच चल रही है।









